निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
बांसडीह, बलिया. नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहता. सोमवार को पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के दिशा निर्देश पर बांसडीह कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र प्रसाद सिंह, अपराध निरीक्षक अमित कुमार सिंह, साइबर प्रभारी श्रीधर पांडेय व चौकी प्रभारी पंकज सिंह समेत काफी संख्या में अर्धसैनिक बल व स्थानीय पुलिस के साथ बांसडीह बड़ी बाजार, सप्तर्षि द्वार व पूरे कस्बे में फ्लैग मार्च किया.
कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि यह फ्लैग मार्च बांसडीह नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है. हमारी प्राथमिकता बांसडीह नगर पंचायत में निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव को सम्पन्न कराना है .नगर आपका है, नगर के लोग भी आपके हैं. चुनाव को व्यक्तिगत विद्वेष का कारण ना बनने दें. चुनाव के बाद सभी को एक दुसरे के साथ ही रहना है.
बांसडीह से रविशंकर पांडे की रिपोर्ट