
सहतवार, बलिया. स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए घोषित केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में बिना अनुमति के स्टेशन परिसर में विरोध करने के लिए युवाओं को स्थानीय प्रशासन को जानकारी मिलने के उपरांत हिरासत में लिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहतवार चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह अपने हमराही सिपाहियों कांस्टेबल अक्षय शुक्ला का. रत्नेश कुमार का. रवि शंकर पटेल का .संदीप सरोज का. गिरीश चंद्र यादव इत्यादि के साथ रेलवे स्टेशन पर ही मौजूद थे कि किसी ने जानकारी दिया कि गुरुवार के दिन सेना में भर्ती हेतु अग्निपथ योजना के तहत जिला मुख्यालय पर वाशिंग पीठ पर खड़ी एक ट्रेन में युवाओं द्वारा आगजनी व तोड़फोड़ की घटना हुई थी. उसी आक्रोश को लेकर स्टेशन के पास सतीश कुमार तिवारी( 21)पुत्र मनोज कुमार तिवारी अपने17 साथियों के साथ एकत्र होकर स्टेशन परिसर की तरफ उत्तेजित होकर चल रहे थे.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा उन सभी युवाओं को स्थानीय प्रशासन द्वारा समझाने की कोशिश की गई लेकिन वो लोग नहीं माने. तब जाकर पुलिस द्वारा 151 107, 116 सीआरपीसी के तहत हिरासत में लेकर सर्वोच्च न्यायालय मानवाधिकार आयोग के आदेशानुसार अक्षरशः पालन किया गया. इस बीच पत्रकारों को प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. सघन पुलिस पेट्रोलिंग 24 घंटे चल रही है. युवाओं से अपील किया कि किसी अफवाह और बहकावे का शिकार होकर कानून को अपने हाथ में न लें.
(सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)