वध के लिए ले जा रहे गोवंश को पुलिस ने पकड़ा

सिकन्दरपुर(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के खरीद दरौली घाट मोड़ पर मुखबिर से मिली सूचना पर पहुंचे एसएचओ अनिल चन्द तिवारी व चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे दल बल के साथ पहुंच कर मोड़ पर किनारे जाकर खड़े हो गए, तभी बसारिखपुर की तरफ से एक पिकअप गाड़ी आती हुई दिखाई दी. अभी गाड़ी 50 मीटर की दूरी पर ही थी कि अचानक गाड़ी रुक गई और कुछ लोगों ने उतरकर भागने लगे जिन्हे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया. पूछे जाने पर अभियुक्तों ने बतलाया की बिहार के रास्ते बंगाल लेजाकर ऊँचे दाम पर इन गौवंसों को बेचा जाता है.

इस सम्बन्ध में मिली सुचना के मुताबिक तस्करी हेतु 4 बछड़े 5 गाय बध हेतु पिकप सहित बरामद हुए है. जितेंद्र नट पुत्र जगन्नाथ नट, मनोज नट पुत्र सुरेंद्र नट, निवासी नारायणपुर थाना बांसडीह बलिया व विजय शंकर यादव पुत्र त्रिभुवन यादव ग्राम संठी थाना रघुनाथपुर जिला सिवान बिहार को धारा 3/5A/8 गो वध निवारण अधिनियम व 11पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’