अवैध शराब बनानेवालों पर शिकंजा कसने को चला पुलिस का अभियान

बेल्थरारोड,बलिया. (Belthraroad, Ballia) बिहार में जहरीली शराब के कहर का असर यह हुआ है कि बलिया पुलिस ने भी अवैध शराब भट्ठियों पर छापेमारी तेज कर दी है। बेल्थरारोड क्षेत्र में उभांव इंस्पेक्टर ने अपने हमराहीयो के साथ शनिवार को क्षेत्र के ईंट भट्ठे पर छापेमारी की हालांकि कहीं भी शराब या शराब बनाने का उपकरण बरामद नहीं हुआ।

उभांव थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने शनिवार को क्षेत्र के ईंट-भट्ठे सहित अवैध शराब बनाने वालों पर एक साथ छापेमारी की योजना बनाई। इसके क्रम में अलग अलग सब इंस्पेक्टर व खुद इंस्पेक्टर  निकल पड़े। उन्होंने भट्ठा मालिकों को सख्त हिदायत दिया कि किसी भी हालत में शराब नहीं बनना चाहिए. क्षेत्र के कुण्डेल, पड़री,टंगुनिया, आदि स्थानों पर स्थित ईंट भट्ठों पर छापेमारी की गयी। छापेमारी टीम में सोनाडीह चौकी इंचार्ज दिनेश शर्मा एसआई अशोक कुमार,राजेश कुमार,  कांस्टेबल भानु पांडे आदि मौजूद रहे।

(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE