गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाये जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान में करंडा पुलिस व डायल 100 पुलिस के द्वारा शातिर अपराधी शेरू को दबोच लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिक्षक सुभाष चंद्र दूबे ने प्रेसवार्ता के दौरान रविवार को मीडियां से बताया कि शेरु करंडा थाने का कुख्यात अपराधी है, जिस पर विभिन्न थानों में नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज है. बिहार, गाजीपुर, वाराणसी में शेरु का अपराध जगत में सिक्का चलता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 फरवरी को थानाध्यक्ष करंडा त्रिवेणी लाल सेन, एसआई राजेश त्रिपाठी, सिपाही मधुसूदन मिश्र, सुरेंद्र सिंह संदिग्ध वाहन चेकिंग बड़सरा में कर रहे थे. डायल 100 के जरिये सूचना मिली कि शातिर अपराधी रामविलाश उर्फ शेरु यादव निवासी सईतापट्टी दिनापुर बीएसएनएल टावर के पास खड़ा है. पुलिस ने अपराधी को घेराबंदी कर शेरु को धर दबोचा. उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस बरामद किया गया है. डीआईजी वाराणसी ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 12 हजार नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.