रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के मंदा गांव के समीप बुधवार की रात्रि में मुखाबिर की सुचना पर स्वाट टीम एवं कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर पाच हजार के इनामी बदमाश को कट्टे के साथ धर दबोचा.
गड़वार थाना क्षेत्र के खरहाटार निवासी कई मामलों में वांछित अपराधी टेंगर नट मंदा गांव के समीप अपराध करने की योजना बना रहा था. इसी दौरान पुलिस टीम ने धर दबोचा. गिरफ्तार युवक मनियर थाना क्षेत्र में कई मामलों में अपराध का अंजाम दे चुका है. इसी के साथ सितम्बर माह में कोतवाली क्षेत्र के सरदासपुर गांव में मुहाफिज के यहां भी हुई लूट शामिल था. पांच हजार का इनामी अपराधी को पकड़ कर पुलिस ने राहत की सांस ली. इस टीम में स्वाट प्रभारी अखिलेश मौर्या सहित कोतवाली पुलिस श्रीराम यादव, प्रह्लाद सहित अनेक पुलिस कर्मी शामिल रहे.