बलिया हादसा के दोषी दो नाविकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

live blog news update breaking

बलिया हादसा के दोषी दो नाविकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलिया. जनपद के फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार को हुए नाव हादसा के दोषी दो नाविकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया.
सोमवार को नाव की क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर गंगा पार जाते वक्त नाव हादसा हो गया. इस नाव दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई थी. अन्य चार का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर मौके पर पहुंच गए थे.

अधिकारियों ने तुरंत एनडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया तथा इस हादसे की दोषी नाविकों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. अधिकारियों ने नाव की क्षमता से अधिक लोड बढ़ाने तथा बिना अनुमति लाइसेंस के नाव चलाने के दोषी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. फेफना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया. एनडीआरएफ की टीम अभी नदी में इधर-उधर खोए व्यक्तियों की तलाश कर रही है. इस अभियान के तहत मंगलवार को एक आदमी का शव बरामद किया.

अब इस नाव हादसा में मृतकों की संख्या 4 हो गई है. इस प्रकरण की जांच चल रही है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि इस हादसा के दोषी सभी के खिलाफ कार्रवाई किया जाए. भविष्य में इस प्रकार की कोई हादसा ना हो इसके लिए उन्होंने व्यापक निर्देश भी जारी किए हैं.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’