रेवती/सहतवार/बांसडीह (बलिया)। सहतवार पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो लोगों को 10 लीटर कच्ची दारू के साथ गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार एसआई दिलीप सिंह, गोबिन्द सिंह हमराही सिपाहियों के साथ त्रिकालपुर पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल से आ रहे थे. उन्होंने मोटरसाइकिल रोकने का इशारा किया. सामने पुलिस देख दोनों युवक भागने लगे. पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया. जांच करने पर उन लोगों के पास 10 लीटर कच्ची दारू बरामद हुआ. पूछताछ करने पर उन लोगों ने अपना नाम गोबिन्द पासवान पुत्र शम्भू पासवान निवासी कौवलेन पाण्डेय के टोला थाना रेवती व धीरज पासवान पुत्र सुनील पासवान बताया. पुलिस ने दोनों को सुसंगत धाराओं के तहत चालान कर दिया.