बैरिया पुलिस ने तीन आरोपियों को चाकुओं के साथ किया गिरफ्तार

बैरिया,बलिया. पुलिस ने तीन अदद चाकू के साथ तीन लोगों को अलग-अलग स्थानों से मंगलवार को गिरफ्तार कर सबंधित धाराओं में न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है.

बैरिया एसएचओ योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि प्रभुनाथ राम पुत्र दीपचंद निवासी इब्राहिमाबाद नौबरार को सरयू नदी के किनारे दुर्गा मंदिर के पास से उप निरीक्षक हरेन्द्र सिंह ने गिरफ्तार किया.जबकि विकास उपाध्याय उर्फ किसन पुत्र सचितानंद उपाध्याय निवासी रामनगर थाना दोकटी को सुरेमनपुर रेलवे क्रासिंग के पास से चौकी इंचार्ज सुरेमनपुर लालजी पाल ने चाकू के साथ गिरफ्तार किया वही शमशाद पुत्र अलाउद्दीन निवासी बैरिया को कर्णछपरा गांव के पूरब जिनबाबा के पास से चौकी इंचार्ज चांददियर मदन पटेल द्वारा चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है.

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE