पशु तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भारी मात्रा में गोवंश और अवैध हथियार भी बरामद
बलिया. सरकार की मंशा के अनुरूप पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नरही पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भारी मात्रा में गोवंश और हथियार बरामद किया है.
विदित हो की थानाध्यक्ष नरही पन्नेलाल और एसओजी प्रभारी अजय यादव स्थानीय थाना क्षेत्र में चेकिंग को मौजूद थे की मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की गाजीपुर की तरफ से दो मिनी ट्रक गोवंश लादकर बिहार जाने की तैयारी में है.
सूचना पर विश्वास कर चौकी क्षेत्र के सिकंदरपुर में वाहनों की चेकिंग शुरू की गई इसी बीच एक वाहन तेज गति से आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर पहले ही रुक गया तथा पुलिस को अपनी तरफ आता देख पुलिस को निशाना बनाकर फायर झोंक दिया जिसमे पुलिसकर्मी बाल बाल बचे.
जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने दो मिनी ट्रकों में सवार अली मोहम्मद, सोनू खान, दिलशाद खान और रुस्मत अली निवासीगण जिला सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में निरुद्ध कर न्यायालय चालान कर दिया गया है.
पूछताछ के दौरान अभितुक्तगण ने बताया की रायबरेली और सुल्तानपुर जिले से गोवंश का परिवहन कर वध हेतु बिहार ले जाते है. अभियुक्तों के कब्जे से दो मिनी ट्रक नंबर up 44 t 6660 और up 72 t 3582 जिनमे कुल 28 राशि गोवंश के साथ साथ एक अवैध देशी तमंचा भी बरामद हुआ.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/