आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police arrested Aam Aadmi Party workers
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री के आने पर खराब सड़क के विरोध में धरने पर बैठने से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलिया. आम आदमी पार्टी  के कार्यकर्ताओं ने बांसडीह कचहरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के बगल में अंबेडकर संस्थान पर धरना के लिए जैसे ही बांसडीह तहसील से निकल रहे थे तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिलाध्यक्ष सुशांत राज भारत ने बताया की दर्जनों बार आदर दादर सड़क के लिए तथा रेवती कुसौरी कला मार्ग के लिए और अन्य सड़कों के लिए उप जिलाधिकारी महोदय,  जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया. लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

सड़क नहीं बनी है. जहां मुख्यमंत्री बांसडीह  में आ रहे हैं ठीक उनकी सभा से सटी हुई नहर की सड़क 10 सालों से खराब पड़ी है और रोड नहीं बनाई जा रही है. उसका पैसा लूट कर खाया जा चुका है. इसी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता तहसील पर अभी इकठ्ठा ही हो रहे थे कि अचानक पुलिस शादी वर्दी में तैनात थी और सूचना देकर धरना स्थल पर जाते वक्त ही वर्दी वाली पुलिस को बुलाकर कार्यकर्ताओं को बांसडीह की तहसील के अंदर गिरफ्तार कर लिया.

जिला अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस का यह तानाशाही रवैया बताता है कि लोकतंत्र में इस सरकार को कोई विश्वास नहीं है. वह नहीं चाहते कि विरोध की आवाज उठे, सरकार नहीं चाहती है जहां पर वह बड़े-बड़े हाईवे की बात करते हैं वहां गांव की सड़के खराब है.

इसलिए योगी आदित्यनाथ को बांसडीह विधानसभा व  बलिया जिले की सड़कों की हालत को दिखाने के लिए इस धरने का आयोजन किया गया था. लेकिन इस लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह अधिकार नहीं दिया जा रहा है कि आप अपनी बात को उठा पाए.

आम आदमी पार्टी जनहित के मुद्दे को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सरकार को आईना दिखाती रहेगी. इस कार्यक्रम में योगेश कुमार खरवार, तेज नारायण, अंजनी तिवारी, बिहारी लाल यादव, ओमप्रकाश मिश्र, ललित मि,श्रा , संदीप कुमार चौहान उधारी राजभर,अविनाश सिंह बाबू , अमरनाथ यादव, दुर्गेश कवि ,कन्हैया पांडे , प्रहलाद खरवार, मुकेश सोनी आदि कार्यकर्तागण मौजूद  रहे.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’