रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के कटहुरा मोड़ पर रविवार की रात 9 बजे के लगभग आते जाते राहगीरों को कट्टा दिखा आतंकित कर रहे एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत युवक को जेल भेज दिया.
कोतवाली क्षेत्र के बनियाबांध निवासी विनोद बनवासी पुत्र श्यामरथी रात में लगभग 9 बजे बारह बोर का कट्टा लेकर आते जाते लोगो डरा धमका रहा था. सूचना पर सिटी इंचार्ज उमाशंकर त्रिपाठी ने विनोद को कट्टा संग धर दबोचा. आरोपी युवक को पुलिस ने कट्टा संग जेल भेज दिया.