सिकंदरपुर(बलिया)। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु प्रयासरत स्थानीय पुलिस क्रमशः अपनी गतिविधियां तेज करती जा रही है. निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित अचार संहिता का अक्षरशः पालन कराने के साथ ही चुनाव के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातार विभिन्न कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है. जिससे गड़बड़ी करने वालो में दहशत है.
एसएचओ सिकंदरपुर राम सिंह ने बताया कि निर्बाध चुनाव सम्पन्न कराने हेतु अब तक थाना क्षेत्र में 2065 लोगों को पाबंद किया जा चुका है. जबकि 14 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है. इसी के साथ बार-बार दबिश और इस अवैध कार्य में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करके कचिया शराब के निर्माण और बिक्री के कार्य पर अंकुश लगा दिया गया है. उन्होंने चेतावनी दिया है कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी पैदा करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी.