निष्पक्ष मतदान हेतु पुलिस सतर्क एवं सजगः क्षेत्राधिकारी

रेवती (बलिया)। नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सीओ बैरिया उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस एवं पीएसी के जवानों ने रूट मार्च किया. तत्पश्चात सीओ बैरिया ने पुलिस बल के साथ नगर पंचायत के प्रत्येक बूथों का निरीक्षण करने के साथ अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. सीओ बैरिया ने पैदल मार्च करते हुए नगर के विभिन्न बूथो का रूट देखते हुए फोर्स तैनात करने के स्थान को चिन्हित किया. सीओ बैरिया ने बताया कि मतदान वाले दिन चार पहिया वाहन नगर क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेंगे. इसके लिए पांच स्थानों पर बैरिया लगाए जाने है. उन्होंने बताया कि विगत रविवार को हुए मारपीट के संबंध में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दिया जा रहा है. निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस सतर्क एवं सजग है. बताया कि नगर में सीआरपीएफ के जवान भी चक्रमण करेंगे साथ ही उनकी ड्यूटी चिन्हित स्थानों पर लगाई जाएगी. थानाध्यक्ष कुंवर प्रभात सिंह, एसआई श्री कृष्ण यादव, विजय प्रताप सिंह, सतीश सिंह,चन्द्रजीत यादव आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’