पौधे रोप जीवन बचाने का किया आह्वान

रसड़ा (बलिया)| पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति राघोपुर के तत्वावधान में मंगलवार को पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

संस्था के प्रांगण में संस्था के निदेशक फादर ज्ञान प्रकाश ने पौधे रोप कार्यक्रम की शुरुआत की. अपने सम्बोधन में ज्ञान प्रकाश ने कहा कि पौधों को लगाने के साथ साथ उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखना अतिआवश्यक है. आह्वान किया कि पौधे लगाये जीवन बचाये. संस्था के कार्यकर्ताओं ने प्रांगण में 55 पौधे लगाने के साथ साथ 210 पौधों को सामुदायिक स्थानों व खाली स्थानों रोपने के लिये वितरित किया. कार्यकर्ताओ ने संकल्प लिया कि वे अपने समुदाय में जाकर लोगों को बैठक एवम् गोष्ठियों के माध्यम से जागरूक करेंगे.  इस मौके पर केके गौतम, सिस्टर साधना, बिहारीलाल, रामकिशुन, शकुन्तला देवी, संध्या, शिवधनी, पंकज आदि लोग उपस्थित रहे.

 

 

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’