सुखपुरा(बलिया)। भलुही गांव निवासी स्व. विजयप्रताप सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर गांव मे वृक्षारोपण व 201परिवार को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरण किया गया. इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी गड़वार पीके सिंह ने कहा कि पुण्यतिथि के अवसर पर वृक्षारोपण कराना एक पुण्य कार्य है. इस तरीके से पुनीत कार्य होना चाहिए. इस मौके पर पूर्व जिलापंचायत सदस्य वृजनाथ सिंह, भाजपा नेता अनूप सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिंह, विनय सिंह, प्रमोद,सोनू,राजेश आदि लोग उपस्थित रहे.