


बलिया लाइव संवाददाता
सिकन्दरपुर (बलिया)। माल्दह बघुड़ी मार्ग पर हो रहे जलजमाव से आक्रोशित वहां के नागरिकों ने विरोध का अनोखा रास्ता अपनाया. उन्होंने मार्ग पर इकट्ठा पानी में धान की रोपाई कर अपना विरोध जताया.
विधायक के विरोध में जमकर नारेबाजी
साथ ही प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक के विरोध में जमकर नारेबाजी की. चंद माह पूर्व मार्ग के निर्माण के समय माल्दह चट्टी के समीप का कुछ भाग अधूरा छोड़ दिया गया था. अगल-बगल के जमीन के अपेक्षा अधूरा भाग गहरा हो गया है.

आवागमन में लोगों को हो रही परेशानी
इस वजह से वहां हमेशा पानी का जमाव रहता है. जमे पानी के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. इस मौके पर सुनील गुप्त, मनु वर्मा, रामप्रवेश शर्मा, धनंजय राय, सिपाही गुप्त, धनंजय सिंह, लक्ष्मण पांडेय, राजन पांडेय आदि मौजूद थे.