बांसडीह सप्तर्षि चौराहे समेत सड़क के दोनों किनारों पर किया गया पौधरोपण

Plantation done on both sides of the road including Bansdih Saptarshi Square
बांसडीह सप्तर्षि चौराहे समेत सड़क के दोनों किनारों पर किया गया पौधरोपण
नगर अध्यक्ष सुनील कुमार ने नगरवासियों के प्रति जताया आभार

बांसडीह, बलिया. स्वच्छ बांसडीह सुंदर बांसडीह के तहत नगर पंचायत को हरा भरा रखने के क्रम में सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह बब्लू द्वारा सप्तर्षि चौराहे सहित नगर के प्रत्येक मार्गो सड़क के किनारे कई प्रजातियों जिसमे बटल पाम,फाक्सटेल पाम का पौधारोपण किया गया.

इस दौरान पूरे नगर पंचायत में कई स्थानों पर आवश्यकतानुसार पौधारोपण कर वहां के आस पास के लोगों को उसकी देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गयी. इस दौरान नगर अध्यक्ष ने वहां मौजूद लोगों से अपील करते हुए आग्रह किया कि नगर पंचायत को हरा भरा रखने की जिम्मेदारी यहां के प्रत्येक नागरिक की है. स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ समाज का विकास होता है.

स्वच्छता नगर पंचायत की जिम्मेदारी है लेकिन इस सतत प्रक्रिया में नगर पंचायत के प्रत्येक नागरिक को अपनी सहभागिता देनी होगी. सबके प्रयास से ही नगर पंचायत को स्वच्छ व हरित पंचायत के रूप में विकसित किया जा सकेगा. इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.

बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’