पौधरोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

गाजीपुर/बलिया। पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के मौके पर रविवार को मुहम्‍मदाबाद विधान सभा क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा विधायक अलका राय की अगुवाई में पौधरोपण किया गया. इसी के साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया गया. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि आनन्‍द राय मुन्‍ना समेत भाजपा के तमाम कार्यकर्ता और स्‍थानीय ग्रामीण मौजूद रहे.

इसी क्रम में समाजसेवी संस्था ‘छात्र सहायता समिति‘ द्वारा बलिया शहर स्थित चित्रगुप्त मंदिर के पास पौधरोपण किया गया. इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी राजेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, बिट्टू श्रीवास्तव, सर्वदमन जायसवाल, राजीव पाण्डेय, पुनीत श्रीवास्तव, कृष्णा कुमार, प्रदीप सिंह, विकास यादव, शम्भू तिवारी, गुड्डू भैया, अजय साहनी, संजय पाण्डेय, मदन यादव, धनंजय सिंह, राकेश, दीपक जायसवाल, अतुल सिंह, संजीव सिंह, लक्ष्मण यादव, संजीव वर्मा, राकेश वर्मा, नवीन वर्मा व नीशू श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’