लखनऊ की हुंकार रैली के लिए रणनीति बनाई

रसड़ा (बलिया) | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की बैठक सोमवार को नगर अध्यक्ष कौशल गुप्ता के आवास पर सम्पन्न हुई. बैठक में लखनऊ में 23 नवम्बर को आयोजित हुंकार रैली की सफलता रणनीति तैयार की गई.

बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को लखनऊ हुंकार रैली में पहुचने का आह्वान किया. कहा की हुंकार रैली में प्रमुख मुद्दे 180 दिन पढ़ाई, शैक्षिक सत्र नियमित हो, छात्र संघ चुनाव करवाए जाए, रिक्त पड़े शिक्षकों के  पद भरे जाए, सस्ती सुलभ एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हो , इण्टर तक छात्राओं की निशुल्क शिक्षा, एससी / एसटी , ओबीसी की छात्र वृति बढ़ोतरी की मांग प्रमुख हैं.

प्रदेश सहमंत्री मयंक शेखर ने रैली को सफल बनाने के लिये तहसील संयोजक आशुतोष जायसवाल को रैली का संयोजक तथा तहसील प्रमुख अविनाश उपाध्याय को संरक्षक बनाया. इसके साथ ही सह संयोजक आदित्य, महावीर, सन्नी सोनी, आलोक, शीतल सोनी, विपिन, धीरज सिंह, सुजीत बजरंगी, अमरेश, प्रकाश भारती, प्रवीण भारती, बृजेश वर्मा को बनाया गया. संगठन विरोधी कार्य करने के कारण नगर उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता को पद मुक्त कर दिया गया. अध्यक्षता कौशल गुप्ता तथा संचालन रोहित वर्मा निहाल ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’