

रसड़ा (बलिया)। नगर के स्टेशन रोड स्थित गुंजन प्रजापति के आवास पर प्रजापति विकास समिति की बैठक बृहस्पतिवार को संपन्न हुई. बैठक में समाज के उत्थान के लिए विचार विमर्श किया गया.
बैठक को सम्बोधित करते हुए संस्था के मंत्री राम प्रवेश प्रजापति ने कहा कि समिति समाज के विकास के लिए काम करना शुरू कर दिया है. गरीब समाज के बच्चों को शिक्षित करने के लिए जनपद मुख्यालय पर छात्रावास निर्माण प्रारंभ हो गया है. छात्रावास की सफलता के लिए 6 अगस्त को श्रीनाथ मठ के प्रांगण में समिति की बैठक आयोजित की जाएगी.

कहा कि समाज के व्यवसाय को प्लास्टिक उद्योग ने ले लिया है. समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए अनुसूचित जनजाति में सरकार से शामिल करने की मांग की. जिसे समाज का विकास हो. बैठक में ओमप्रकाश प्रजापति, बब्बन, मोहन राम, अवतार, गुंजन, राजेंद्र, प्रेमचंद, केशव, मन्नू, सीताराम, लल्लन, छोटेलाल आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता मसिंदर प्रजापति तथा संचालन छोटे लाल प्रजापति ने किया.