![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बैरिया(बलिया)। उप्र कांग्रेस कमेटी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीबी मिश्र के पुत्र पीयूष मिश्र को सोशल मिडिया के इनपुट डिवीजन में समायोजित कर कोर कमेटी मे स्थान देने पर कांग्रेस कार्यकत्ताओ मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी हैं. शनिवार को कार्यकर्ताओ ने पीयूष मिश्र के पैतृक आवास पहुंच कर बधाई दिया.
एक बैठक आयोजित की गई. बैठक मे इंटक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि जो दायित्व पीपूष मिश्र को दी गयी है, उससे कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. संगठन का निर्णय तारिफ के योग्य है. उन्होंने इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि अभी से 2019 लोक सभा चुनाव के लिए कमर कस ले. सभी आगन्तुकों के प्रति सीबी मिश्र ने आभार प्रकट किया. मौके पर खजांची राय, रामाधार पाण्डेय, पीआर सिंह, मु शमीम, अनवर हुसेन, रामायण पासवान, जपप्रकश तिवारी, शिवनरायण पाण्डेय, रमेश मौर्य, डा विश्वकर्मा शर्मा, पारस नाथ वर्मा, अमित तिवारी, बच्चा सिंह, ललन प्रसाद, श्रीराम मिश्र आदि मौजूद रहे.