पियरौटा, दयाछपरा, तालिबपुर, कर्णछपरा गांवों में घर घर पहुंचे सुरेंद्र सिंह

बैरिया (बलिया)। 363 बैरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रनाथ सिंह ने मंगलवार को पियरौटा, दिवार, दयाछपरा, तालिबपुर, कर्णछपरा आदि गांवों में घर घर जाकर वोट मांगा. पीएन इंटर कॉलेज दुबे छपरा के सहायक अध्यापक और आरएसएस के पूर्व जिला कार्यवाह भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र नाथ सिंह द्वाबा के गांव में मास्टर साहब के नाम से पहचाने जाते हैं.  इनका गांवों में जबरदस्त ढंग से स्वागत किया जा रहा है.

लोग इन्हें वोट देने के आश्वासन के साथ नोट भी दे रहे हैं. गांवों में दस, बीस, सौ, पचास करके गांव पीछे इन्हें चुनाव लड़ने के लिए सहायता के तौर पर हजार, डेढ़ हजार रुपये भी मिल जा रहे हैं. सुरेंद्र सिंह के साथ उत्साही व जोशीले युवाओं की टोली सक्रियता के साथ लगी है. गांवों में सुरेंद्र सिंह लोगों से बैरिया विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार को मिटाने, विकास के धन मे लूट खसोट रोकने, विकास कार्यों को गति देने तथा अन्याय अत्याचार के खिलाफ लोगों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर संघर्ष करने की बात कह कर वोट मांग रहे हैं. यहां यह बता दें कि बैरिया विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच सुरेंद्र सिंह एक फायर ब्रांड नेता के रूप में जाने जाते हैं. जनसमस्याओं को लेकर जनता के साथ मिलकर धरना, प्रदर्शन, अनशन आदि मे हमेशा सक्रिय रहते रहे हैं. गरीबों मजलूमों के लिए कई बार संघर्ष में शासन प्रशासन से यह जूझते, लड़ते रहे हैं. बैरिया विधानसभा क्षेत्र के चुनावी समर में इनकी उपस्थिति जनता के बीच विशेष मायने रख रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’