खरीद-दरौली घाट के मध्य नहीं बना पीपा पुल

सिकंदरपुर (बलिया)। उत्तर प्रदेश व बिहार को जोड़ने वाला तहसील अंतर्गत खरीद-दरौली घाट पर अभी तक पीपा पुल का निर्माण नहीं होने से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है. इस पुल को 15 अक्टूबर से 15 जून तक चालू करने की तिथि लोकनिर्माण विभाग द्वारा निर्धारित की गई है. नदी पार कर बिहार व उत्तर प्रदेश आवागमन करने वाले लोगों को आए दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पीपा पुल के अभाव में आम लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर अथवा नाव द्वारा नदी पार कर रहे हैं. निर्धारित समय तक संबंधित विभाग की उदासीनता के चलते पुल निर्माण की अभी प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है. इस संबंध में सपा नेता मुन्नीलाल यादव ने चेतावनी दी है कि यदि अविलंब इस पीपा पुल को आवागमन हेतु नहीं खोला गया तो मनियर मार्ग के स्थित शेखपुरा में सड़क पर लोगों के साथ जाम लगाया जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’