


बांसडीह(बलिया)। उपजिलाधिकारी बांसडीह अनपूर्णा गर्ग ने पिण्डहरा के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को निलम्बित कर दी है. ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से शिकायत किया था कि पिण्डहरा ग्राम का कोटेदार राशन वितरण नहीं करता है. इसी शिकायत पर उपजिलाधिकारी बांसडीह ने पूर्ति निरीक्षक बांसडीह राहुल भारती को जांच सौंपी थी. पूर्ति निरीक्षक की रिपोर्ट के बाद उपजिलाधिकारी ने जिलाधिकारी बलिया को रिपोर्ट प्रेषित कर दी. जिलाधिकारी की संस्तुति मिलने के बाद उपजिलाधिकारी ने बुधवार को गांव के कोटेदार जीउत यादव की राशन की दुकान को निलंबित कर दिया.
