तीर्थ यात्रा अब 10 से 14 नवम्बर तक

बलिया। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने बताया है कि शासन द्वारा उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ एवं मूल निवासियों को शासकीय व्यय पर लखनऊ से जगन्नाथपुरी एवं भुवनेश्वर (उड़ीसा) की तीर्थ यात्रा जो 21 अक्टूबर से होनी थी, वह अब 10 नवम्बर से 14 नवम्बर तक करायी जायेगी.

तो अब उठाइए जगन्नाथपुरी की यात्रा का लुत्फ

बताया कि यूपीएसआरटीसी समस्त जिलों के चयनित यात्रियों को यात्रा प्रारम्भ होने पर उनके गृह जनपद के बस स्टेशन से लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचाएंगे तथा यात्रा की समाप्ति के उपरान्त लखनऊ चारबाग से उनके गृह जनपद छोड़ेंगे. कहा कि यह सुविधा निःशुल्क प्रदान की जायेगी.

Must Read These:
भृगु सुपरफास्ट एक्सप्रेस के लिए जताया आभार
स्वाद रेस्टोरेंट सहित बलिया शहर की तीन दुकानों पर चार लाख का जुर्माना

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’