बारातियों व सामान से भरी पिकप वैन पलटी, पांच घायल

बलिया। जिले के नरही थाना क्षेत्र के करंजा माफी बाबातर में शुक्रवार को सुबह 7 बजे के लगभग सड़क पर के गड्ढा से बचने में तेज रफ्तार से आ रही पिकअप खाई में जा गिरी. जिसमें बैठे हुये बाराती व ड्राइवर सहित पांच लोग घायल हो गये. घायलों में हीरा कुमार बिन्द, मिथुन बिन्द, मोनू बिन्द, विकास बिन्द, जिनकी उम्र 15 और 20 के अंदर बताई जा रही है. गांव वालों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया तथा पीछे से आ रही बारातियों की गाड़ी मे बैठा कर भांवरकोल अस्पताल में भेज दिया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है. यह बारात जैतपुरा थाना गाजीपुर से हरिहर बिन्द के लड़के की शादी में बृहस्पतिवार की शाम बैरिया (नरहीं) में रामप्रवेश बिन्द के घर आई थी. शादी मे मिले बिदाई का समान लेकर पिकप वैन जा रही थी. तेज रफ्तार होने के कारण अचानक संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी गड्ढे में पलट कर गई. सूचना पाकर लड़की पक्ष वालों ने आकर गाड़ी का सब सामान दूसरी गाड़ी से जयदपुरवा गाजीपुर भेजवाया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE