बैरिया (बलिया)। बाजा बजाकर बलिया से पिकअप से लौट रहे न्यू बच्चा बैंड पार्टी के एक कलाकार की मंगलवार की रात पिकअप से गिरकर मौत हो गई.
बता दें कि मु. अरमान (17) निवासी बैरिया, मोची टोला बाजा बजाने के लिए बलिया गया हुआ था. वहां से पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ बैरिया लौटते समय बांसडीह रोड के निकट पिकअप से गिर जाने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.