रेखहा गांव के पास पिकअप ने ली युवक की जान

रसड़ा (बलिया)। रसड़ा-बलिया मार्ग पर रविवार की सायं 6 बजे रेखहा गांव के समीप पिकअप के धक्के बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. आस पास के लोग घायल युवक को  सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचाए, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. वही धक्का मारने वाला पिकअप भागने में सफल रहा.

कोतवाली क्षेत्र के संवरा निवासी हिरामन कन्नौजिया (30) पुत्र जलेश्वर कन्नौजिया रसड़ा से बाजार करके बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान रेखहा गांव के समीप पिकअप पीछे से आया और उसे रौंदते हुये भाग निकला. इस हादसे में बाइक सवार हिरामन कन्नौजिया ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. आस पास के लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’