बलिया। जनपद के नगरा थानाध्यक्ष शाह मोहम्मद ने पिकअप में लदे सात मवेशियों को बरामद किया है. पुलिस ने पिकप को अपने कब्जे में लेकर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है, जबकि आरोपी भाग निकलने में कामयाब हो गया.
इसे भी पढ़ें – मवेशी लदीं गाड़ियां पकड़ी गईं, तीन गिरफ्तार
नगरा थानाध्यक्ष को मुखबिर से सूचना मिली थी एक पिकअप यूपी 60 टी 6320 से कुछ मवेशी भीमपुरा के तरफ ले जाए जा रहे हैं. सूचना पर थानाध्यक्ष शाह मोहम्मद अपने हमराही के साथ ग्राम ताडीबड़ागांव मलप रोड पर सामने से आ रही पिकअप गाड़ी को हाथ देकर रोके तो वह भागने लगा. पुलिस ने उसे दो तरफ से घेरकर पकड़ लिया. वाहन की चेकिंग करने पर उसमें सात मवेशी बंधे मिले. पुलिस को देखते ही आरोपी मोहन वाहन खड़ा मौका पाकर धीरे से खिसक लिया. इस सबंध में पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
इसे भी पढ़ें – 30 मवेशी बरामद, तरस्करों ने पुलिस को दिया गच्चा