गडकरी के स्वागत के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत

बलिया। केंद्रीय भूतल एवं परिवहन राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के बलिया आगमन को लेकर भाजपाइयों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. गडकरी की सभा को लेकर भाजपा रोज तैयारी बैठक कर रही है. पार्टी में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है. मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे ने मंडल अध्यक्षों तथा जिला पदाधिकारियों की बैठक ली.

BHARAT_BALLIA_1

इसे भी पढ़ें – सपनों की सौगात लेकर आ रहे हैं गडकरी
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पार्टी के समस्त मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का हुजूम 8 सितंबर को टाउन महाविद्यालय के परिसर में पहुंचना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे खुद इसकी समीक्षा करेंगे कि किस मंडल से कितनी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा. केंद्रीय मंत्री गाजीपुर से हाजीपुर तक फोरलेन बनाने की घोषणा करने के साथ ही जाम से मुक्ति दिलाने के लिए फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे. प्रदेश सरकार की उपेक्षा की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी जी को है और उनकी सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है. भारतीय जनता पार्टी बलिया इकाई प्रयास करेगी कि जनपद के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए विकास योजनाओं की घोषणा की जाए.

इसे भी पढ़ें – राहुल के जाते ही रुद्रपुर में मिशन खटिया लूट शुरू
बैठक में जिला उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, दिनेश्वर सिंह, माधव प्रसाद गुप्ता, प्रमिला गुप्ता, सूर्य देव राय, नंदलाल सिंह, प्रदीप सिंह, कृष्णा पांडेय, पप्पू पांडेय, मीडिया प्रभारी राकेश चौबे और भोला मौजूद रहे. बैठक का संचालन जिला महामंत्री संजय मिश्र ने किया.

इसे भी पढ़ें – सांसद ने बाढ़ पीड़ितों में बांटी दवायें व खाद्य सामग्री

सांसद भरत सिंह ने गडकरी के कार्यक्रम की तैयारी के लिए सोमवार को बापू भवन में बैठक ली थी. उन्होंने सभी प्रमुख भाजपा पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी तय कर दी है. उन्होंने निर्देश दिया है कि विधानसभावार कार्यकर्ता सभा स्थल पर पहुंचे. सांसद भरत सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जनता के संख्या बल के आधार पर पार्टी इसको ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाने का प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ें – बलिया को फोर लेन के साथ फ्लाई ओवर भी
बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे के अलावे पार्टी विधायक उपेंद्र तिवारी, पूर्व विधायक विक्रम सिंह, पूर्व विधायक मंजू सिंह, अनूप चौबे, वीरेंद्र राय, नरेंद्र सिंह, आनंद स्वरुप शुक्ल, इंजीनियर प्रवीण प्रकाश, बृजभान चौहान, धनंजय कन्नौजिया, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरुण सिंह बंटू, प्रेम प्रकाश सिंह पिंटू, चंद्र प्रकाश पाठक, रमेश राय, हेमंत पाठक, लक्ष्मण सिंह, हरेराम चौधरी, गणेश शंकर गुप्ता, रमाकांत पांडेय, विजय बहादुर सिंह, नंदलाल सिंह, बब्बन सिंह रघुवंशी, सुरेंद्र सिंह, राजेश गुप्ता, श्याम राज तिवारी, विजय बहादुर राय, नंदजी सिंह, राजेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अनिल पांडेय, ग्राम प्रधान जय राम सिंह, करीमन सिंह आदि मौजूद रहे. संचालन जिला महामंत्री जयप्रकाश साहू ने किया.

इसे भी पढ़ें – सांसद के अनुरोध पर पीएमओ ने भेजा सहयोग

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’