भौतिक युग का अमोघ अस्त्र है विज्ञान : चन्द्रमा सिंह

सरोज रॉयल एकेडमी के बाल वैज्ञानिकों ने विज्ञान प्रदर्शनी का किया आयोजन

रसड़ा (बलिया)। सीबीएसई द्वारा संचालित स्थानीय सरोज रॉयल एकेडमी के सभागार में रविवार को विद्यालय के बाल वैज्ञानिकों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमे बाल वैज्ञानिकों ने आकर्षक वैज्ञानिक मॉडलों की प्रस्तुति कर सभी को सोचने को विवश कर दिया. प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रबंधक चन्द्रमा सिंह व प्रधानाचार्या टी. विश्वास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर व फीता काटकर किया.

प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरान्त सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि भौतिक युग में अमोघ अस्त्र है विज्ञान, क्योंकि विज्ञान के बिना मानव जीवन की सुरक्षा व विकास नहीं किया जा सकता है. आज स्कूल के छात्र, छात्राओं ने जिस मनोयोग से सौर उर्जा पैनल, वैकल्पिक उर्जा, जलसंचयन, ज्वालामुखी, होम मैनेजमेंट आदि के सजीव माॅडलों की प्रस्तुति की है, वहीं उनके द्वारा गीता पर आधारित विभिन्न अध्यात्मिक दृश्यों का मंचन किया है. वह निश्चित तौर पर काफी प्रभावकारी प्रतीत होते हैं.

https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=896297943845424&id=100003956792410

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर वायु प्रदूषण, बिजली उत्पादन, ध्वनि प्रदूषण, न्यूटन के सूत्र पर आधारित मॉडल गीता पर आधारित अध्यात्मिक मंचन, गणित व हिन्दी पर आधारित रंगमंचन आकर्षण का केन्द्र बना रहा. कार्यक्रम में अनिल सिंह, सपनलाल, प्रसन्नजीत, बालेश्वर मणि त्रिपाठी, संतोष गुप्ता, उषा यादव, नेहा सिंह, मृत्युंजय, धनन्जय, शशिप्रभा, अर्पण, विशाखा, संदीप, नीलम आदि शिक्षक, शिक्षिकाओं की सराहनीय भूमिका रही. अंत में सभी के प्रति आभार प्रधानाचार्या टी. विश्वास ने व्यक्त किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE