भरौली/बलिया। फूलन सेना के तत्वावधान में परिवर्तन सम्मेलन का आयोजन रामलीला मैदान में हुआ, जिसमें जिले के कोने-कोने से लोगों ने भाग लिया.
मुख्य अतिथि भारत सरकार की राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि फूलन सेना की सहयोग से उत्तर प्रदेश की जनता मोदी के सपनों का भारत बनाने के लिए भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी. 13 प्रतिशत उपेक्षित, वंचित जातियों सहित सर्वजन से गरीबों के हक अधिकार दिलाया जायेगा. उन्होने कहा कि बीपीएल कार्ड धारक परिवारों के साथ अन्याय हुआ है. उनका हिस्सा सपा शासन में छीना गया है. उन्होंने हाथ उठवाकर कालेधन के खिलाफ उठाए गए कदम पर समर्थन मांगा और नोटबंदी के फैसले के सम्मान में भाजपा सरकार बनाने की अपील की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलाब निषाद ने किया तथा संचालन अरूण कुमार उर्फ बब्लू निषाद ने किया. सभा में प्रेमशंकर वर्मा, रामाशंकर राय तथा व्यवस्था लल्लन यादव ने संभाला. कार्यक्रम में आफताब आलम, मारूती देवी यादव, शिवाजी कन्नोजिया, मारूती पासवान, भृगुनाथ राजभर आदि उपस्थित रहे.
भरौली प्रतिनिधि के मुताबिक नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत भरौली गोलम्बर पर बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का भारतीय जनता पार्टी मंडल सोहावं की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया. इस स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्ष मंडल राजेश सिंह, महामंत्री अंजनी राय, अरविन्द मुन्ना राय, राजेश राय, प्रिंस राय, अवधेश कुमार गुड्डू राय, बच्चा जी आदि ने किया.