

बलिया। आरएसएस के आरक्षण विरोधी बयान तथा फूलन सेना को भाजपा गठबंधन से बाहर का रास्ता दिखाने पर फूलन सेना के नेताओं में जबरदस्त उबाल है.
प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र साहनी ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ऐन मौके पर फूलन सेना को भाजपा गठबंधन से बाहर का रास्ता दिखाने का खामियाजा उसे पूर्वांचल में अवश्य भुगतना होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्वांचल में फूलन सेना के सहयोग के बिना शून्य हो जाएगी और उसे इस निर्णय का खामियाजा भुगतना होगा. फूलन सेना के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुदर्शन चौधरी ने कहा कि इसका खामियाजा चुनाव परिणाम के समय भाजपा को देखने को मिलेगा. फूलन सेना पूर्वांचल में संघ का पुतला फूंकने का अभियान चलाएगी. पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश संगठन मंत्री रमा शंकर राय, सुधीर गुप्ता, संतोष निषाद आदि मौजूद रहे.
