बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। फूलन सेना भी मायावती के खिलाफ सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन की. टीडी कॉलेज चौराहे पर मायावती का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश संगठन मंत्री रमाशंकर राय ने कहा कि बसपा मुखिया मायावती को कौन नहीं जानता है. यह किसी से छिपा नहीं है. दयाशंकर सिंह के बयान को लेकर उनके परिवार का उत्पीड़न करना कतई ठीक नहीं है.
मायावती के व्यवहार के चलते ही आए दिन लोग पार्टी छोड़ रहे हैं – निषाद
प्रदेश अध्यक्ष साहनी बिरेंद्र निषाद ने कहा कि मायावती के व्यवहार के चलते आए दिन नेता बसपा छोड़कर अन्य दलों का दामन थामने को मजबूर हो रहे हैं. हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. मायावती एवं उनके अन्य नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो और उनकी गिरफ्तारी अविलंब की जाए. यदि गिरफ्तारी नहीं होती है तो फूलन सेना देशव्यापी आंदोलन करेगी. इस मौके पर प्रेम शंकर वर्मा, आफताब आलम, मोनू सिंह, दीपक वर्मा, अभय साहनी, सुधीर गुप्ता, अशोक, गोलू साहनी, विमल, अम्मा छबीला राजभर, महेंद्र वर्मा, सरफराज आलम आदि मौजूद रहे.