पीजी कालेज सुदिष्टपुरी में क्रमिक अनशन बदला आमरण अनशन में

बैरिया(बलिया)। पीजी कालेज सुदिष्टपुरी में क्रमिक अनशन पर किसी तरह की सुनवाई न होने पर मंगलवार को छात्र पूर्व चेतावनी के अनुसार आमरण अनशन पर बैठ गए. आमरण अनशन पर छात्र संघ अध्यक्ष पिंटू मौर्य, उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता व छात्र नेता प्रवीण सिंह कुल तीन लोग बैठे है. अनशनकारी छात्रों की मांग महाविद्यालय में एमए में हिन्दी व समाजशास्त्र विषयों के विषयों की मान्यता, नामांकन व पठन-पाठन सुनिश्चित कराने की है. अनशनकारियों के साथ अनशन स्थल पर पूर्व अध्यक्ष रवि सिंह, भवानी सिंह, लाल बहादुर शास्त्री, अमित शर्मा, अवशेष सिंह, आदर्श यादव, शनि सिंह, आशीष गोस्वामी आदि काफी संख्या में छात्र उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE