बैरिया (बलिया)। श्री सुदृष्टि बाबा पीजी कालेज सुदिष्टपुरी रानीगंज के कार्यवाहक प्राचार्य पर जांचोपरांत जिलाधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से नाराज छात्रों ने मंगलवार को कालेज परिसर में प्राचार्य का पुतला दहन किया. महाविद्यालय के इस प्रकरण को लेकर जिलामुख्यालय पर महाविद्यालय के छात्रनेता आमरण अनशन पर बैठे हैं. उनके समर्थन मे यहां महाविद्यालय परिसर मे छात्रों ने यह कदम उठाया. इसमें संदीप यादव त्यागी, अभिषेक गिरि, लालबाबू पासवान, धनुष पासवान, राहुल यादव आदि छात्र उपस्थित रहे. गौरतलब है कि कुछ छात्र इसी प्रकरण में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. उनके समर्थन में यह पुतला दहन किया गया है. छात्रों का कहना है कि अगर तत्काल जिलाधिकारी कार्यवाहक प्राचार्य को पद से नहीं हटाते हैं तो इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा और उससे उत्पन्न परिस्थितियों के लिए वहीं जिम्मेदार होंगे.