बलिया। अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबेछपरा में सैन्य विज्ञान बीए प्रथम वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा एक अप्रैल रविवार को होगी. उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डा० गणेश पाठक ने कहा है कि प्रात: आठ बजे से छात्राओं का एवं दस बजे से छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा होगी.
सभी परीक्षार्थियों को अपनी प्रायोगिक पुस्तिका(फाईल) एवं प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है.