
बैरिया(बलिया)। श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्टपुरी रानीगंज मे शुक्रवार को महाविद्यालय खुलते ही एमए हिन्दी व समाजशास्त्र प्रथम समेस्टर के छात्र छात्राएँ प्राचार्य डा सन्तोष कुमार सिंह से मिले और अपने पढाई व परीक्षा के बारे में जानकारी मांगे. प्राचार्य ने बताया कि इस महाविद्यालय को नियमानुसार मान्यता नहीं मिली थी. जब कि पूर्व प्राचार्य ने प्रवेश ले लिया था. यहां छात्रों के अनशन के दौरान महाविद्यालय के प्रशासक/ जिलाधिकारी के अनुरोध पर कुलपति ने छात्रहित में पास के रेवती महाविद्यालय मे नामांकन व पठन-पाठन की व्यवस्था कराई है. जिस जवाब से छात्र संतुष्ट नहीं हुए. छात्रों ने बताया कि हिन्दी व समाजशास्त्र एमए प्रथम समेस्टर मे अधिकांश छात्राएँ है. जिनका वहां जाकर पढना सम्भव नहीं हो पाएगा. छात्रों का कहना था कि हम प्रवेश इस कालेज के लिए लिए है. यहां पठन-पाठन भी शुरू हो गया था. यहां के पुस्तकालय से कुछ छात्रों ने पुस्तकें भी ली है छात्रों की मांग थी कि हमारी परीक्षा चाहे जिस जगह ली जाय लेकिन पठन पाठन और कार्यालय सम्बन्धित कार्य यहीं से किया जाय. अपनी मांग को लेकर छात्रों ने शनिवार से अनशन पर बैठने की चेतावनी भी दी है. छात्रों ने प्राचार्य व उपजिलाधिकारी बैरिया को अपनी मांग व चेतावनी से सम्बन्धित पत्रक भी दिया है. इस अवसर पर सत्येन्द्र कुमार, कु प्रीती, लवली सिंह, कुमकुम सिंह, सोनम, शालिनी, नेहा सहित दर्जनो छात्र छात्राएँ रहे.