छात्रनेताओं में शोक की लहर
मझौवां(बलिया)। अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबेछपरा के प्रथम छात्रसंघ संस्थापक व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रामजीत सिंह (50) की शनिवार को हृदयगति रुकने से मृत्यु हो गयी. जैसे ही समाजसेवी व पूर्व छात्र नेता की मौत की खबर गांव वालो को मिली गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. रविवार की सुबह से ही उनके आवास पर शुभ चिंतको का अंतिम दर्शन करने केलिए तांता लगा रहा. बातदे कि रामजीत सिंह अमरनाथ मिश्र पीजी कालेज दुबेछपरा में प्रथम बार छात्रसंघ चुनाव सन् 1980-81 में बहाल हुआ तो प्रथम छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए. उसके बाद श्री सिंह आजीवन समाजसेवा में जुड़े रहे. वर्तमान समय में प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर केहपुर में स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष थे. जिनका अंतिम संस्कार गंगा नदी के श्रीनगर गंगा घाट पर किया गया. श्री सिहँ के बड़े पुत्र चंदन सिहँ ने उनको मुखदग्नि दी. इस मौके पर गुप्तेश्वर सिंह, पूर्व प्रधान नागेन्द्र सिंह, पवन सिंह, सुरजीत सिंह, अजय सिंह, मनीष सिंह, वर्त्तमान प्रधान विजयकांत पांडेय, सहित दर्जनों लोग गंगा घाट पर मौजूद रहे.
छात्र राजनीति से जुड़े निर्भय नारायण सिंह, अरविंद सिंह सेंगर, नितेश सिंह, दुर्गविजय सिंह झलन, रवि सिंह, चिराग सिंह, श्रीप्रकाश शुक्ल, उधम सिंह, रोशन दुबे, रवि वर्मा, सुनील सिंह, धनन्जय सिंह आदि ने शोक संवेदना प्रकट की है.