बिल्थरारोड (बलिया)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500 व 1000 के नोटों को बन्द करने की घोषणा के बाद बुधवार के सुबह से ही पूरे दिन लोगों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा. पेट्रोल पम्प मालिक जहां मालामाल हो गए, वहीं आमजन कंगाल.
दोपहिया व चारपहिया वाहन स्वामियों द्वारा पेट्रोल पम्पों पर 500 रुपये व 1000 रुपये देने पर पेट्रोल पम्प मालिकों द्वारा चेन्ज देने की बात कही गई है. ज्यादातर खुदरा या चिल्लर पैसा न होने पर 500 रुपये का पेट्रोल पम्प मालिको द्वारा भरने की बात कही जाने लगी. थक हार कर वहां पर विवश वाहन स्वामियों को 500 रुपये का ही ईंधन भरवाना पड़ा. इसी तरह रोजमर्रा की जरूरी घरेलु सामानों, कपड़े व जनरल स्टोरों के दुकानों पर भी ग्राहकों को भारी जलालत झेलनी पड़ी.