रसड़ा (बलिया)| क्षेत्र के सिसवार कला गांव स्थित आईजीडी बाम्बे आर्ट व योगा टीचर्स ट्रेनिंग क्लिनिक का लोकार्पण सोमवार को विधायक उमा शंकर सिंह ने किया. ग्राम प्रधान एकलाख अंसारी ने विधायक उमा शंकर सिंह को माल्यार्पण कर स्वागत किया. अपने सम्बोधन में श्री सिंह ने कहा कि आज के आधुनिक युग में तकनीकि शिक्षा का महत्व बढ़ गया है. आशा जताई कि ये विद्यालय निश्चित ही क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षित कर युवाओं को रोजगार परक बनायेगा. इस ट्रेनिग सेंटर से जनपद ही नहीं, गैर जनपद के छात्र भी लाभान्वित होंगे. क्षेत्र इस तरह के ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए लोगों को आगे आने का आह्वान किया.
वही सिसवार चट्टी के समीप एक आम सभा में विधायक श्री सिंह ने सपा एवं भाजपा पर जमकर हमला बोला. सपा सरकार में अराजकता का माहौल है तथा कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है. वही भाजपा द्वारा नोट बंदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसे आम जन मानस को भारी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है. प्रदेश की जनता मायावती जी को सत्ता सौपने को आतुर है. इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, राहुल आंनद, अक्षय कुमार, संतोष कुमार, रामाश्रय, शिव कुमार, सचिन्द्र सिंह, सतेन्द्र सिंह, पिंकी सिंह आदि उपस्थित रहे. प्रबंधक मंजीत सिंह ने सबका आभार व्यक्त किया.