सिकंदरपुर, बलिया. देश के संवैधानिक पदों पर बैठे लोग अपने पद की गरिमा को ताक पर रखते हुए झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं. जिस पर पूरी दुनिया हंस रही है. उक्त बातें पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने क्षेत्र के बरवा गांव में आयोजित जन चौपाल मेंकहीं.
उन्होंने कहा कि देश का विकास पूरी तरह से ठप है. सिर्फ नफरत का विकास हुआ है. महंगाई की मार से जनता बदहाल है. महंगाई को ही भाजपा की सरकार अपना विकास मान रही है. विधान सभा सिकंदरपुर में तो एक भी काम नहीं हुआ है. जिसे यहां का प्रतिनिधि अपना काम बताकर अपनी पीठ थपथपा सके. सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है. क्रय केंद्रों पर धान की खरीद नहीं हो रही है. किसान अपना धान बिचौलियों के हाथों बेचने पर मजबूर है. भजन चौपाल को राम जी यादव, विवेक सिंह, पिंटू सिंह, अनंत मिश्रा, वीर बहादुर वर्मा,फुन्नु राय,गुरुज लाल राजभर, सुरेश सिंह, बिर बहादुर वर्मा,चन्द्रमा यादव, नमो नारायण सिंह, देव नारायण यादव, मुनीर आलम, संजय सिंह, शिव जी राय, मीरा देवी, निरंजन दास, अरविंद राय, बहुत लोगों ने संबोधित किया. जन चौपाल की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि चंचल सिंह एवं संचालन पूर्व प्रधान कृष्ण चंद्र राय ने किया.
( सिकंदरपुर संवाददाता संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट)