सिकन्दरपुर (बलिया)। जन अधिकार मंच विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर के कार्यकर्ताओं की एक बैठक डाकबंगला प्रांगण में हुई.
इसमें सांगठनिक विषयों पर चर्चा के बाद मंच से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने व उसके विस्तार हेतु गांवों के भ्रमण का कार्यक्रम तय किया गया. मुख्य अतिथि मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष बालजीत कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी संगठन की जान होते हैं. कार्यकर्ताओं के प्रयास से ही संगठन मजबूत होगा. बताया कि शीघ्र ही सभी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकारिणी के गठन का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा. सत्येंद्र यादव, दयाराम वर्मा, शिव शंकर वर्मा, त्रिलोकी ठाकुर, राजेश गुप्ता, वीर बहादुर चौहान आदि ने भी अपने विचार रखे. अध्यक्षता शारदा नंद वर्मा व संचालन सुरेंद्र राजभर ने किया.