तहसीलदार द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी न किए जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे गोंड समाज के लोग

बेल्थरारोड, बलिया. अखिल भारतीय गोंड महासभा के बैनर तले बेल्थरा रोड तहसील मुख्यालय पर गोंड समाज के लोग तहसीलदार बेल्थरारोड द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी न किए जाने के विरोध में मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए. धरने पर गगनभेदी नारे भी लगाए गए.

 

इस दौरान उनके द्वारा एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया है शासन तथा जिलाधिकारी की ओर से जारी निर्देश पर तहसील बैरिया तथा बांसडीह में गोंड जाति का जाति प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है. तो फिर इसी जनपद में ऐसा भेदभाव क्यों किया जा रहा है. आन्दोलन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष हरिहर प्रसाद ने किया.

 

धरने पर मृदंगी प्रसाद गोंड, प्रदीप कुमार गोंड, चंद्रशेखर प्रसाद, अवधेश कुमार, राजीव कुमार, संदीप कुमार, ओम प्रकाश, सर्वजीत कुमार गोंड, प्रेमचंद, संतोष कुमार, श्रीकांत अनिरुद्ध गोंड, सोनू कुमार आदि शामिल रहे.

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’