युवक की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, कथित चिकित्सक फरार

​बांसडीह (बलिया)। स्थानीय कस्बे के फतेसागर पोखरा निवासी छोलाझाप डॉक्टर के यहां इंजेक्शन लगाने से एक व्यक्ति की मौत पर परिजनो हंगामा मचा दिया. कस्बा के बड़क चौहान उम्र 30 वर्ष पुत्र स्व बच्चा लाल चौहान निवासी वार्ड नंबर14 की हाथ की  अंगुली कटी थी. वह कस्बे के एक नीजी डाक्टर के यहां जाकर दिखाये.

जहां डाक्टर ने उसे इंजेक्शन दिया. इंजेक्शन देने के बाद ही वह अचेत होने लगा. कथित डाक्टर ने अचेत के बाद उसे रिक्शा पर बैठा कर घर जाने के लिए बोला. बाद उसकी हालत खराब होने लगी. जब तक परिजन कुछ समझते उसकी मृत्यु हो गयी. परिजन बाजार मे निजी चिकित्सक के इंजेक्शन लगाने  पर मौत का आरोप लगा कर हंगामा करने लगे. मौके पर  पहुँचे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने पहुंच कर मामला शांत कराया और शव थाने लाये. अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दी.  स्थिति खराब न हो इसलिए और थानों की पुलिस आ गई. क्षेत्रराधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी सोमरीया ना चिकित्सक बिपीन के खिलाफ तहरीर दिया है. मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी. इधर मामला तूल देख कथित चिकित्सक फरार हो गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’