नहीं चेते तो लोग बूंद बूंद पानी के लिए भी तरसेंगे

गाजीपुर। नमामि गंगे पखवारे के 11 वें  दिन समग्र विकास इंडिया के कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर के स्टीमर घाट पर गंगा सफाई कार्य करके अपने कार्य को अनवरत जारी रखा. सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ संकल्प लिया कि हम लोग पूरे देश की नदियों को बचाने में अपना जीवन समर्पित कर देंगे. आजकल जिस तरह से नदी,  तालाब ,पोखरा, कुआं को  अतिक्रमण कर पाटा जा रहा है, जिससे आने वाले भविष्य में जल संकट उत्पन्न होगा और लोग एक एक बूंद के लिए तरसेंगे.

इस गंगा सफाई अभियान का नेतृत्व कर रहे  समग्र विकास इंडिया के व्याख्याता गुल्लू सिंह  यादव ने कहा कि जिस तरह से वनों को काटा जा रहा है, नदियों को प्रदूषित किया जा रहा है, तालाब तथा कुओं को पाटा जा रहा है तो निश्चित रूप से आने वाले भविष्य में लोग बूंद-बूंद  पानी के लिए तरसेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया है कि नदियों में फैक्ट्रियों तथा नालों से  जो पानी गिर रहे हैं, उनको ट्रीटमेंट प्लांट लगा कर स्वछ करके ही गंगा में छोड़ा जाए तथा नदियों के दोनों किनारों पर आधा किलो मीटर की दूरी तक पॉलिथीन, फूल माला तथा कोई भी कचरा नहीं ले जा सकते हैं, किंतु इसका पालन न जनता कर रही है और न ही नगरपालिका इस पर गंभीर है.

समग्र विकास इंडिया के उपाध्यक्ष कुंभ नाथ जायसवाल ने कहा कि हम लोग शीघ्र ही नदियों को प्रदूषण से बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे. गंगा सफाई अभियान में मुख्य रूप से कमला यादव, अनूप मिश्रा, हनुमान बिंद, रुद्रेश कुमार निगम, मोइनुद्दीन, जावेद अहमद, संजय यादव ,शिवम यादव आदि उपस्थित थे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र ने की.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’