सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुसौरी में सोमवार की सुबह डीह बाबा का मूर्ति क्षतिग्रस्त देख कर काफी संख्या में भीड़ इकठ्ठा होने लगी। इसी बीच किसी ने सहतवार थाने को सूचित किया। सुचना मिलते ही सहतवार थानाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव मौके पर पहुंचे और मूर्ति ठीक कराने का आश्वासन देकर लोगो को शान्त कराया।
बताया जा रहा है कि रविवार के रात्रि में क्षेत्र के ग्राम सभा कुसौरी में डीह बाबा की मूर्ति को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। सोमवार को सुबह जैसे ही लोगों की नजर उस पर पड़ी लोगो में हड़कंप मच गया।
इसी बीच किसी ने सहतवार पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही सहतवार थानाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव अपने हमराही सिपाहियो के साथ मौके पर पहुंच गये।
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)