बलिया। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 17 दिसम्बर को पेंशनर दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में होगा. आर्गेनाइजेशन के मंत्री पीएन श्रीवास्तव ने सभी पेंशनरों से निवेदन किया है कि यदि उनकी पेंशन सम्बंधी कोई समस्या यथा ‘पेंशन संशोधन, पुनरीक्षण, देयक जो लम्बित है, चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावा‘ आदि हो तो आर्गेनाइजेशन शाखा बलिया के अध्यक्ष, मंत्री से 10 दिसम्बर तक सम्पर्क कर पत्रक प्रस्तुत करें. ताकि उन पर बैठक में चर्चा कर समाधान किया जा सके. बताया कि इस दिवस को जनपद के समस्त विभागों के कार्यालयाध्यक्ष के साथ-साथ वरिष्ठ कोषाधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे.