17 दिसंबर को पेंशन दिवस का आयोजन, पेंशनरों की सुनी जाएगी समस्या

बलिया: राज्य सरकार के पेंशनरों की समस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 17 दिसंबर को पेंशन दिवस का आयोजन होगा. आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में 12 बजे होगा.

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने जनपद के समस्त विभागाध्यक्ष व कार्यालयाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि इस जन्म दिवस में समय से प्रतिभाग करें, ताकि पेंशनरों की आने वाली समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराई जा सके.

उन्होंने पिछले वर्ष आयोजित पेंशन दिवस पर आए प्रकरणों के निस्तारण की आख्या भी साथ में लाने का निर्देश दिया है.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’